साउथअफ्रीका पंहुचा WTC फाइनल मे अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लडाई|

WTC फाइनल: साउथअफ्रीका ने WTC फाइनल मे अपनी जगह बना ली है अब दूसरे स्थान के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया कर रहे है लडाई|

WTC फाइनल: साउथअफ्रीका ने 2024-2025 के होने वाले WTC फाइनल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है अब साउथअफ्रीका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर WTC फाइनल मे धासू एंट्री मारी पाकिस्तान और साउथअफ्रीका के बीच यह मैच सेंचुरियन मे खेला जा रहा था जहाँ पर पाकिस्तान ने साउथअफ्रीका को 148 रन का लक्ष्य दिया तो यह टारगेट साउथअफ्रीका ने दो विकेट शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया|

WTC फाइनल: कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन ने दिखाई जाबाजी

साउथअफ्रीका के आठ विकेट 99 रन के स्कोर पर गिर गए थे ऐसा लग रहा था की पाकिस्तान आसानी से इस मैच को जीत जायेगा पाकिस्तान के गेंदबाज आग बबूल रहे थे लेकिन कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन दो चट्टान की तरह पाकिस्तान के गेदबाजो के आगे अड़ी रही और पाकिस्तान के मुँह से 2 विकेट शेष रहकर जीत छीन ली कगिसो रबाडा ने 26 गेंदों मे ताबड़तोड़ 31 रन बनाये और मार्को जानसेन ने 24 गेंदों मे 16 रन की पारी खेली दोनों के बीच 51 रनो की साझेदारी हुई|

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे स्थान को लेकर कड़ी टक्कर है साउथअफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर WTC फाइनल मे पहले स्थान पर पहुंच गई है साउथअफ्रीका के पॉइंट्स 66.67 ,ऑस्ट्रेलिया के 58.89 और भारत 55.88 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया मे चौथा टेस्ट मैच चल रहा है इस सीरीज मे यह फाइनल हो जायेगा की भारत और ऑस्ट्रेलिया मे से कौन फाइनल खेलेगा|

Leave a Comment