No Detention Policy : केंद्र का फैसला कक्षा 5 और 8 मे फैल होने वाले छात्रों के लिए No Detention Policy खत्म की| केंद्र सरकार का फैसला की अब कक्षा 5 और 8 के फैल हुए छात्र दो महीनो मे अब दोबारा वार्षिक परीक्षा दे सकते है लेकिन दूसरी बार फैल हुआ छात्र अगली साल ही परीक्षा देगा|
क्या है No Detention Policy?
No Detention Policy केंद्र सरकार ने ख़त्म कर दिया इसका मतलब अब 5 और 8वी कक्षा के फैल हुए छात्र दो महीने के अंदर छात्र परीक्षा दे सकता लेकिन अगर छात्र अगर दोबारा भी फैल हो जाता है तो छात्र को अगले साल ही परीक्षा देने पड़ेगी और छात्र Promote नहीं किया जायेगा|
शिक्षा मंत्रयालय का कहना की प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने तक किसी भी छात्र को स्कूल से नहीं निकला जायेगा संजीव कुमार ने बताया है की यह फैसला बच्चो के परिणाम को अच्छा बनाने के लिए किया गया है इस No Detention Policy को हटाया गया है यह फैसला बाल सरकार अधिनियम 2010 मे संसोधन का फैसला लिया गया है|
शिक्षा मंत्रालय का फैसला नवोदय और सैनिक स्कूलों और 3000 से अधिक स्कूलों मे लागू होगा स्कूली शिक्षा राज्य का विषय है इसलिए राज्य शिक्षा से सम्बन्धी फैसले ले सकती है दिल्ली सहित 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशो ने पहले ही No Detention Policy को कक्षा 5 और 8वी कक्षा के लिए खत्म कर दिया है| लेकिन हरियाणा और पनडुच्चेरी की सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है और बाकी राज्यों मे अभी भी No Detention Policy लागू है|
No Detention Policy केवल दो कक्षाओं 5 और 8वी कक्षा के लिए खत्म की गयी है |