जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसे मे अबतक 14 लोगो की जान जा चुकी है LPG गैस से भरे उस टैंकर के ब्लास्ट मे 40 गाड़िया आग मे झुलस गई और दर्जनों लोग चपेट मे आ गए|

जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे ऐसा हादसा हुआ की जिसने पूरा देश हिला दिया उस LPG गैस से फटे ज्वालामुखी ने अब तक 14 लोगो को मौत के घाट उतार दिया और उस हादसे मे 40 गाड़िया आग मे झुलस गई लेकिन टैंकर को चलाने वाला ड्राइवर जयवीर टैंकर से सुरक्षित बाहर निकल सका अब पुलिस टैंकर ड्राइवर जयवीर से पूछताछ कर रही है|
जयपुर:क्या हुआ शुक्रवार की सुबह
LPG से भरा टैंकर जयपुर-अजमेर हाईवे जा रहा था अचानक पीछे से एक ट्रक टैंकर से टकराता है और LPG गैस से भरे हुए टैंकर का नोजल खुल जाता और उसमे से LPG गैस बाहर आने लगती है और आग लग जाती है उस आग की चपेट मे 40 से अधिक गाडी और दर्जनों लोग उस आग का शिकार हो जाते है| लेकिन टैंकर का ड्राइवर जयवीर टैंकर से कूद जाता है और उसे एक खरोच तक नहीं आती क्योकि जयवीर भाप लेता है की LPG गैस बाहर निकल चुकी है जयवीर की उम्र 40 वर्ष है और वह उत्तरप्रदेश मथुरा का रहने वाला है|
पुलिस के अनुसार जैसे ही टैंकर से LPG गैस बाहर निकलनी लगी तभी जयवीर को अंदाजा हो गया और वह कूद कर भाग गया जिस तरफ नोजल से गैस निकल रही थी जयवीर उससे दूसरी दिशा मे भागा DSP अमित कुमार ने कहा की हम इस दुर्घटना मे ड्राइवर को दोष नहीं दे सकते क्योकि धमाका दूसरे कंटेनर ट्रक के टक्कर मारने से हुआ और टैंकर ड्राइवर को अहसास हो गया की धमाका हो सकता है तो क्योकि दूसरे लोग अपनी गाडी का इंजन ों कर रहे थे इसलिए टैंकर ड्राइवर को हम दोष नहीं दे सकते|
जिस कंटेनर ट्रक से टैंकर को टककर लगी उसका ड्राइवर की जान धमाके मे ही चली गयी घटना मे दर्जनों लोग जख्मी हुए उन लोगो का इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल मे चल रहा है|